Shorthand Hindi Dictation 80 WPM(400Word) #2 For SSC/CRPF/ASRB - Speed Steno

Latest

hindi shorthand dictation 60, steno dictation, hindi dictation, english dictation, ssc steno, ssc shorthand dictation, ssc dictation, shorthand dictation, english shorthand dictation 60 wpm, english shorthand dictation 80 wpm, hindi shorthand dictation 80 wpm, english shorthand dictation 60 wpm audio, hindi shorthand dictation 60 wpm audio

Friday, 8 December 2017

Shorthand Hindi Dictation 80 WPM(400Word) #2 For SSC/CRPF/ASRB

This is Shorthand Hindi Dictation 80 WPM For SSC/CRPF/ASRB #2. This dictation contain 400 words and the audio is 80WPM HIndi Steno Dictation. You Must Practice this passage 5 Times for Best Result to Increase your Hindi Shorthand Speed and Crack your exam. This passage for beginners, I Soon Add Some 800 words Dictation Passages For Professional Or Active Hindi Shorthand Students.
      For Audio Go Below.



Dictation 400 Words:-

उपाध्यछ महोदय वित्तमंत्री को देश की आर्थिक स्थिति और निर्धनता के संबंध में जितनी जानकारी प्राप्त होती है उतनी किसी अन्य मंत्री को संभव नही होती। बजट बनाते समय वैसे तो बजट में आय-व्यय का ब्यौरा होता ही है, लेकिन मूल रूप से देश की आर्थिक नीतियों में किस प्रकार का परिवर्तन को तथा किस मार्ग पर वह देश हो चलाना चाहते हैं, सरकार का लछ्य क्या है, इन सब नीतियों का बजट में विवरण होता है। हमारे वित्त मंत्री चाहे जिस पद पर भी रहें हो, चाहे वे मुख्यमंत्री रहें हो या केंद्रीय सरकार में रहे हों, उन्होंने शानदार काम किया। जिस समय उन्होंने बजट प्रस्तुत किया उस समय देश को और विशेष रूप से गरीबो को उन से बहुत-सी आशाएँ थीं। देश में लगभग 6 लाख गाँव हैं, उनमे जो बेरोजगारी है, गरीबी है, उसके संबंध में देश की जनता को उनसे बड़ी आशाएँ थीं और जनता देखना चाहती थी कि इस अवसर पर सरकारी नीतियों के द्वारा देश को वे क्या मार्गदर्शन देना कि चाहते हैं।

      इस दृष्टि से तीन महत्वपूर्ण बातें इस समय देश के सामने थी, देश का आर्थिक विकास तेज़ी से हो, अधिक लोगो को कम मिल सके और मूल्यों में स्थिरता आय। जहाँ तक इन तीन उद्देश्यो का संबंध है हमने देखा कि उस ओर कुछ प्रयत्न हुए हैं। विशेष रूप से गरीबी हटाओ के संबंध में इस देश में जो चर्चा चल रही है, इस बजट में कुछ सीमा तक उसका उल्लेख मिलता है, क्योकि जितने भी प्रत्यछ का लगे हैं वे ज्यादातर धनी लोगो पर और विशेष रूप से शहर के लोगों पर लगाये गए हैं। इस तरह से जो एक प्रकार की आर्थिक असमानता हमारे देश मे चल रही है, उसको दूर करने का प्रयत्न अवश्य किया गया है।


      लगभग पाँच दशक पूर्व जब हमारा देश स्वतंत्र हुआ था, उस समय देश में जितने सरकारी कर्मचारी थे, वे ऐसा समझ बैठे थे कि अब तक देश में जिस तरह से अंग्रेजो का प्रशासन चल रहा था उस तरह से कम नही चलेगा, क्योकि कांग्रेस के जो नए लोग आये थे, जो मंत्री बने थे, वे लोग धन के मामले में त्यागी आदमी हैं, धन से उनको मोह नही है। लेकिन बाद में उन्होंने देखा की हमारे मंत्री लोग भी उसी तरह से शानदार जीवन पसंद करने लग गए, जिस तरह से अंग्रेज करते थे।

Shorthand Hindi Dictation 80 WPM(400Word) #2:-



Thanks & Keep Practice Hindi Shorthand For Best Result...................

No comments:

Post a Comment