How To Increase Shorthand Speed In Hindi And English??????????? - Speed Steno

Latest

hindi shorthand dictation 60, steno dictation, hindi dictation, english dictation, ssc steno, ssc shorthand dictation, ssc dictation, shorthand dictation, english shorthand dictation 60 wpm, english shorthand dictation 80 wpm, hindi shorthand dictation 80 wpm, english shorthand dictation 60 wpm audio, hindi shorthand dictation 60 wpm audio

Friday, 8 December 2017

How To Increase Shorthand Speed In Hindi And English???????????


इन कुछ सालों है और आगे की आने वाले सालों में SSC/CRPF/ASRB/UPSSSC तथा अन्य डिपार्टमेन्टो में प्रत्येक वर्ष Stenographer Exam के जरिये अभ्यर्थियो की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। इन परीक्षा में अनेक छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेते है और जिनमे बहुत पास भी हो जाते है परन्तु अधिक्तर छात्रों को Shorthand के बारे में जानकारी नही होती तथा जिनको मालूम होती है उनकी Shorthand में Speed काम होने के नाते वे छात्र मात खा जाते है। आप Shorthand में सब कुछ सीख लीजिये पर अगर आपकी अच्छी Speed/रफ़्तार नही है तो वो किसी काम की नही तो Shorthand Hindi हो या English सबमे Speed बहुत ज्यादा मने रखती है।
       अनेक छात्र बहुत मेहनत करते है पर इसके बावजूद वो स्पीड की समस्या का सामना करते हैं, उन्हें यह समझ नहीं आता आखिर Speed कैसे बढ़ाएं। बहुत से छात्र यही आकार Shorthand छोड़ देते है क्योकि उनकी Speed नही आती पर यहाँ उनको टूटना नही है। क्योकि आप आज के समय में कोई भी पढ़ाई करिये अगर आपने बहुत मेहनत नही की बहुत Practice नही की तो कभी सफलता नही मिलेगी तो यही काम आपको इसके साथ यानि Shorthand के साथ भी करना पड़ता है, तो यहाँ डरे नही हिम्मत से काम ले और निरंतर अभ्यास करे सफलता आपकी कदम चूमेगी।
    मै यहाँ आपको कुछ नियम बता रहा हु जिसका प्रयोग आप करे, इन बातों का पालन करे तो जल्द ही 4 से 6 माह में आपकी गति 60 से 100 पहुच जायेगी।

महत्वपूर्ण नियम गति बढ़ाने के लिया:-

1. सभी अच्छरो के चिन्ह बनाये किसी को न छोड़े और जहाँ तक आपको याद हो सके वही तक कई शब्दो को जोड़ कर बनाये। वाक्यांशों को अच्छी तरह याद करे ये Speed बढ़ाने में बहुत मदद करते है।

2.कभी भी ज्यादा शॉर्टकट ना ढूँढे क्योकि जरुरत से ज्यादा शॉर्टकट भी आपको भटक सकते है, और अगर शॉर्टकट बनाते है तो इनका धयान रखे की वे शॉर्टकट किसी भी शब्द चिन्ह तथा संछिप्त चिन्ह से न मिले तभी आप इन चिन्हों बनाये, नही तो शब्द समझने में कठिनाई होगी।

3. मात्राओं का प्रयोग हर जगह न करे जहा शब्दो को पड़ने में समस्या आये वही मात्राओं का प्रयोग करे जिससे आप आपने शब्दो को समझ सके। दुतिये मात्राओं का प्रयोग जरूर करना चाहिए उनको कभी भी नही छोड़ना चाहिए।

4. जब भी आप कोई Dictation या अभ्यास करे तो जो शब्द अभ्यास करते समय Speed रोके तो आप उन Words/अच्छरो को अलग से कई बार लिख कर उनका अभ्यास करे जिससे वे काफी अच्छी तरह से याद हो जाये जिससे अगर दोबारा वो शब्द आये तो रूकावट पैदा न करे। इसी प्रकार आप शब्द चिन्ह/Gramlouges, संछिप्त चिन्ह/ Special Characters की भी काफी practice करे जिससे वे अछि तरह याद हो जाये, यदि हो सके तो हर तीसरे दिन सबको दोहराते रहे जिससे लय बनी रहे।

5. इन सब नियम को अपनाने के बाद आपको अब खुद भी नए अच्छर ढूंढने पढ़ेंगे, और उनको एक अच्छी और समझने लायक Shorthand में बदल दे। इन सब काम को आप safe रखने के लिए और दोहराने के लिए आप एक अलग Register बनाये(ऐसा समझिये की आपने Shorthand की आपनी खुद की एक Dictionary बनाई जिसमें आप सारे शब्द चिन्ह/Gramlouges, संछिप्त चिन्ह/ Special Characters और नए शब्दो/Words जैसे Foreigen Words, Political Names, Place Name को जोड़ते जाये। ऐसे आपके पास बहुत अच्छा collection हो जायेगा।

NOTE- हमेसा Paper बाद Skill Test से 3 महीने पहले से Practice चालू कर दे जिससे Skill Test पास करना एकदम पक्का हो जाये। अगर आप नए है Shorthand तो अगर क्लास नही शुरू किये तो अभी शुरू करदे आपने शहर में।

मैं आपको यहाँ नीचे English की Pitman, Gregg के किताबो का लिंक दे रहा हु। साथ से जैसे जैसे मिझे मिलाता जायेगा मई आपको हिंदी के Books के भी लिंक दूंगा।
धन्यवाद्......
Buy This English Shorthand Book Here

Pitman Shorthand Instructor and Key


Buy Hindi Shorthand Book Here


2 comments: